रिपोर्टर :- विकास कुमार!
खबर सहरसा जिले से है जहां बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एकपारा गांव में एक 18 वर्षीय नवविवाहिता का फंदे से लटका हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान भगवान गोस्वामी की पत्नी रूपम कुमारी के रूप में हुई है।
मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए फाँसी के फंदे से लटका कर हत्या कर देने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि ससुराल वाले बाइक की मांग को लेकर रूपम से मारपीट करते थे। घटना के बाद से ससुराल के सभी सदस्य फरार बताए जा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।




