:- रवि शंकर अमित!
विपक्ष के हवाई वादों की जगह पीएम-सीएम के मजबूत इरादों को मिल रहा जनादेश : विजय कुमार सिन्हा
उत्साहजनक भागीदारी से बिहार के मतदाताओं ने देश के सामने एक नजीर पेश किया : विजय कुमार सिन्हा
डबल सरकार के सुशासन से मिली सुरक्षा ने मतदाताओं को जबर्दस्त भागीदारी के लिए प्रेरित किया : विजय कुमार सिन्हा
पटना 11 नवंबर
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि दोनों चरणों के मतदान के दौरान बिहार के मतदाताओं की उत्साहजनक भागीदारी ने देश के सामने एक उदाहरण पेश किया है । हमारे मतदाताओं खासतौर पर हमारी महिला मतदाताओं ने सशक्तिकरण और निर्णय की आजादी का सराहनीय नजीर पेश किया है । यह राज्य में लोकतंत्र के प्रति गहरी आस्था और विश्वास का भी प्रतीक है ।
श्री सिन्हा ने कहा कि 2005 तक जो बिहार बूथ की लूट और मतदाता पेटियों से जिन्न निकलने के लिए बदनाम था । आज वहां डबल इंजन सरकार के सुशासन से मिली सुरक्षा के कारण सभी मतदाता अपनी इच्छा के अनुरूप मतदान कर रहे हैं । बीते विधानसभा चुनाव में जहां समग्र रूप से करीब 57 प्रतिशत मतदान हुआ था । वहीं इस बार दोनों चरणों में यह करीब 65 और 68 प्रतिशत के आसपास रहा । इन आंकड़ों से लोकतंत्र की जननी बिहार की जनता का लोकतांत्रिक व्यवस्था के गहरा विश्वास प्रदर्शित होता है । निश्चित रूप से इसमें चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR), मतदाता जागरूकता कैम्पेन और शानदार चुनाव प्रबंधन की भी अहम भूमिका रही है ।
श्री सिन्हा ने आगे कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से जो सूचनाएं मिल रही हैं । उससे स्पष्ट है कि अभूतपूर्व जनादेश के साथ बिहार में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है । लोगों ने राजद-कांग्रेस के हवाई वादों की जगह हमारे पीएम और सीएम के मजबूत इरादों वाले नेतृत्व को अपना आशीर्वाद दिया है । बिहार के मतदाताओं ने जातिगत विभाजन के तमाम प्रयासों को खारिज करते हुए सबके साथ से सबके विकास के समावेशी सोच पर अपनी मुहर लगायी है ।
श्री सिन्हा ने कहा कि 14 नवंबर को परिणाम आने के साथ ही हमारी डबल इंजन की सरकार बिहार में विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही है । हमारी डबल इंजन की सरकार आगामी कार्यकाल में राज्य में बेहतर निवेश माहौल के साथ औद्योगिक विकास पर ध्यान देगी । हम शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में गुणवत्ता के साथ प्रसार पर बल देने जा रहे हैं । ताकि हमारे युवा रोजगार और स्वरोजगार के लिए विशेष रूप से तैयार हों । विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के साथ तकनीक आधारित कृषि और कृषि उद्यमिता पर भी हमारा फोकस होगा ।




