रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी पहुंचे तेजस्वी यादव महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कह दी बड़ी बात उन्होंने कहा महागठबंधन के तमाम प्रत्याशियों को विजय बनाएं
महागठबंधन से राजद प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खजौली विधानसभा क्षेत्र के बासोपट्टी के ईश्वर सचिदानंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए के नेता जहां जा रहें हैं चुनावी प्रचार में वह सिर्फ महागठबंधन के खिलाफ आग उगल रहे हैं। उन्होंने ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खजौली विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी ब्रजकिशोर यादव सहित जिला के सभी महागठबंधन प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद दे। वही तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों से वादा किया कि महागठबंधन का सरकार बनता है तो हर महिला के खाते में 30 हजार रुपए साल का एक बार देंगे, हर घर में एक सरकारी नौकरी का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनती हैं तो बिहारी भाई को बिहार में ही रोजगार दिया जाए गा कोई बिहार से बाहर कमाने के लिए नहीं जाना होगा, मेरी सरकार बनती हैं तो सबसे पहले चीनी मिल चालू किया जाएगा और पुरे बिहार में कल कारखानों का जाल बिछाने का काम किया जाएगा।



