:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार!
– बाढ़ अनुमंडल में छठ महापर्व के दौरान अलग अलग थाना क्षेत्र में 5 लोगों की मौत हो गई, 4 लोगों की मौत डूबने से हुई है जबकि एक छठ व्रती महिला की अर्घ्य के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। पहली घटना बाढ़ थाना के मलाही गांव की है जहाँ गंगा नदी में अस्थाई घाट बनाकर छठ व्रत के लिए अर्घ्य की व्यवस्था की गई थी। सुबह अर्घ्य देते समय नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए दो युवक नदी की तेज धार में उतरे, लेकिन एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी गहरे पानी में चले गए। उनमें से एक युवक को तो किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन इसी दौरान दो युवक नदी की तेज धारा में डूब गये,स्थानीय लोगों ने दोनों को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पानी की तल में चले जाने से दोनों को गंगा नदी से बाहर निकालने में काफी परेशानी हुई। उनमें से सिंटू कुमार छत्तीसगढ़ में एक दुकान में काम करता था, जबकि दूसरा संजय कुमार पटना में ही मजदूरी करता था। दोनों अकबरपुर गांव के रहने वाले थे।

वही एक अन्य हादसे में जमुनीचक में एक छठ व्रती महिला की गंगा नदी में अर्घ्य के दौरान ही हार्ट अटैक से मौत हो गई है। परिवार के लोग महिला को लेकर तुरंत बाढ़ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकी घेाषबरी से भी एक दुखद खबर सामने आई जहां छठ घाट पर अर्धय देने गया किशोर तालाब में डूब गया,जिसे स्थानीय स्तर पर निकल गया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाेष्वरी लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मृतक बेगी गांव का निवासी बताया जा रहा है जिसका नाम अजीत राय और उम्र 14 साल था, वहीं मरांची थाना क्षेत्र के बादपुर गाँव में भी एक किशोर की गंगा में डूबने से मौत हो गई, जिसकी खोजबीन जारी हैं, किशोर की पहचान मरांची थाना के बादपुर गाँव निवासी चूहा पासवान के 14 वर्षीय पुत्र रॉकी कुमार के रूप में हुई हैं, इन घटनाओं के बाद पूरे अनुमंडल में शोक और मातम का माहौल छा गया है!
बाइट मृतक के परिजन




