संवाददाता :- विकास कुमार!
सहरसा में पानी गिरने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में दोनों तरफ से जमकर लात घुसे चले हैं जिसका विडियो शोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. घटना सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नम्बर – 36 की है. वायरल विडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दोनों पक्षों के बीच औरत, मर्द और युवतियां बीच सड़क पर एक दूसरे पर लात घुसे चला रही है. इस दौरान कुछ युवक दूसरे पक्ष की लड़कियो को बेरहमी से पीट रहे हैं. यह घटना दो दिन पूर्व 25 अक्टूबर की है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दोनों पक्ष पड़ोसी हैं और एक पक्ष के द्वारा छत पर पानी पटाया जा रहा था जो बगल वाले पड़ोसी के आंगन में गिर गया. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और दोनों पक्षों की लड़ाई सड़क पर आ गई. वहीं इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.



