सांसद पप्पू यादव ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए RJD पर जमकर निशाना साधा!

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

उड़न खटोला से सांसद पप्पू यादव पहुंचे सहरसा, RJD पर जमकर साधा निशाना।

विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों को लेकर खींचतान के बीच सहरसा दौरे पर पहुंचे पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए RJD पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने वसूल से कभी समझौता नही करती है. कॉंग्रेस पार्टी ने अपने दो सिटिंग सीटों को खोया है, एक महराजगंज ब्राह्मण की सीट थी और एक जमालपुर जो अत्यंत पिछड़ा सीट है राहुल गांधी जी ने भूमिहार समाज और अत्यंत पिछड़ा समाज के लिए उस सीट को काटा और तांती ततमा समाज को टिकट दिया. वहां ब्राह्मण समाज के सीट को छीना गया वहां एक धनपशु MLA के बेटे को टिकट दिया गया. मधेपुरा में पिछली बार शरद यादव जी के बेटी को टिकट मिला था वहां पर भी सीट छीन लिया गया. शरद यादव जी के बेटे शांतनु बुंदेला के साथ इन्होंने नाइंसाफी किया ऐसे लोगों को चुल्लूभर पानी मे डूबकर मर जाना चाहिए. हमने तो कुर्बानी दी है हर जगह फिर भी यह कैसा गठबंधन धर्म है भाई. आखिर कौन है इस साजिश के पीछे.

बाइट :- पप्पू यादव, पूर्णिया सांसद.

Join us on: