रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले से लगने वाली इंडो नेपाल बॉर्डर पर मुस्तैद 48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने रात्रि के 8.36 बजे से 11. 55 बजे तक 48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की जी कम्पनी, कमला के कार्यक्षेत्र में एक विशेष छापेमारी अभियान के तहत बड़ी मात्रा में भारतीय एवं नेपाली मुद्रा जब्त की गई।
यह कार्रवाई 48 वीं वाहिनी के उप कमांडेंट (प्रचालन अधिकारी) विवेक ओझा की गुप्त सूचना के आधार पर की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार, जयनगर निवासी राजकुमार पासवान, पिता बालेश्वर पासवान, जो जयनगर रेलवे स्टेशन के समीप मनी एक्सचेंज का कार्य करते थे, उनके आवास पर अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में भारतीय एवं नेपाली मुद्रा रखी गई थी।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक अनुमति उपरांत, सशस्त्र सीमा बल, थाना जयनगर, सर्किल ऑफिसर एवं सर्किल इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा राजकुमार पासवान के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान उनके आवास से
भारतीय मुद्रा: ₹29,97,000/- (उनतीस लाख सत्तानबे हजार रुपये) एवं नेपाली मुद्रा 64,00,000/- (चौंसठ लाख नेपाली रुपये)।
बरामद की गई राशि को जयनगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है |
यह पूरी कार्रवाई जी कम्पनी, कमला के कार्यक्षेत्र में भी पी नवम्बर 270/13 के समीप, भारत की सीमा के लगभग 2.5 किलोमीटर अंदर की गई। छापेमारी में कोई व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हुआ है, किंतु मामले की जांच जारी है।
इस अभियान में सशस्त्र सीमा बल की त्वरित कार्रवाई एवं स्थानीय प्रशासन के समन्वय ने सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया है।
कमांडेंट गोविन्द सिंह भण्डारी, 48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने इस अवसर पर कहा कि “सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सशस्त्र सीमा बल सीमांत क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, तस्करी एवं अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए सदैव तत्पर है।
इस सफलता के लिए उन्होंने समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की त्वरित एवं समन्वित कार्यवाही से आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ़ होगी।