रिपोर्ट – अमित कुमार
पटना पुलिस ने गणेश झोपड़पट्टी से एक व्यक्ति को 100 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति की निशानदेही पर पुलिस ने पटना सिटी इलाके से 4 लाख 38 हजार रुपये कैश बरामद किए हैं। पुलिस ने दो गोदामों को सील कर दिया है, जिनमें भारी मात्रा में नशीली दवाएं और इंजेक्शन बरामद हुए हैं। इनमें 15 हजार इंजेक्शन और नशीली टेबलेट शामिल हैं।
गिरफ्तार किए गए लोगों में बृजेश और राहुल अंगड़ाई शामिल हैं, जो नालंदा के पीसी कॉलोनी के रहने वाले हैं। पुलिस अधिकारी एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर की गई है। पुलिस ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बाद नशे का कारोबार बढ़ रहा है और इसे रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नशीली दवाओं का यह काला कारोबार किसके इशारे पर चल रहा था और इसके तार कहां-कहां तक जुड़े हुए हैं। पुलिस ने बताया कि नशीली दवाओं की यह खेप युवाओं को नशे का शिकार बनाने के लिए भेजी गई थी ¹।