रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी विधानसभा से माधव आनंद ने किया नामांकन
मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित नामांकन केन्द्रों पर आज बिस्फी से आशिफ अहमद और हरिभूषण ठाकुर “बच्चौल”, मधुबनी से समीर महासेठ और माधव आनंद, बाबूबरही से मीणा कामत और आलोक यादव ने नामांकन किया।
नामांकन के बाद माधव आनन्द ने कहा कि मैं मधुबनी का बेटा हूं, यहां के जनता का आशीर्वाद लेने आया हूं। यहां का जो भी सेवा होगा वो मै करने आया हूं। समीर महासेठ ने कहा मैं जनता का सेक्स हूं , हमने काम किया है और आगे भी इमानदारी से काम करेंगे, मतदाता मालिक हमें अपना आशीर्वाद देगे। तो हरिभूषण ठाकुर ने कहा धनबल पर जन बल की होगी जीत। आशिफ अहमद ने कहा बिस्फी बिकास के मामले में बहुत पिछड़ा है। लोगों को बिकास एवं सेवा चाहिए बातें नहीं।