बेनीपट्टी में मृणाल सहित तीन तो हरलाखी से 5 कुल 8 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी मे दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया जारी है। छठे दिन शनिवार को हरलाखी-31 विधानसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में भाकपा के राकेश कुमार पांडेय, जनसुराज पार्टी से रत्नेश्वर ठाकुर, निर्दलीय मोहम्मद सरफुद्दीन, विवेक कुमार झा व सतीश शर्मा सहित कुल 5 प्रत्याशियों ने आरओ सह डीसीएलआर प्रशांत कुमार के समक्ष अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं बेनीपट्टी-32 विधानसभा से जनशक्ति जनता दल से मुखिया अवध किशोर झा, जनसुराज पार्टी से मोहम्मद परवेज आलम और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर बी झा मृणाल सहित कुल तीन प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम शारंग पाणि पांडेय के समक्ष अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उधर, हरलाखी विस क्षेत्र के लिये शनिवार को एक मात्र विजय कुमार यादव ने नाजिर रसीद कटाये। इस तरह बेनीपट्टी विस से अब तक कुल 10 और हरलाखी विधानसभा से 17 प्रत्याशियों ने एनआर कटाये हैं। दूसरी ओर बेनीपट्टी विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल कर बाहर निकलते ही जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी अवध किशोर झा और निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर बी झा मृणाल को काफी संख्या में उमड़े समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया और अबीर गुलाल लगा कर जमकर नारेबाजी की। अनुमंडल कार्यालय से निकलने के उपरांत उक्त दोनों प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ पांव पैदल ही लोगों का अभिवादन करते हुए सभा स्थल तक पहुंचे। जहां डॉक्टर बी झा मृणाल के सभा में काफी भीड़ देखी गई। छठे दिन बेनीपट्टी और हरलाखी दोनों ही विधानसभा से काफी संख्या में नामांकन होने के कारण अनुमंडल कार्यालय के आस-पास समर्थकों की भीड़ उमड़ती रही और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल लोगों को समझा-बुझाकर आदर्श आचार संहिता का पालन करने तथा भीड़ नही लगाने की अपील करते रहे।

Join us on: