दरभंगा- राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की दरभंगा बैठक में फूटा आक्रोश, 22 अक्टूबर को होगा बड़ा ऐलान!

SHARE:

रिपोर्ट- लक्ष्मण कुमार देव!

दरभंगा।
राजद जिला अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की एक अहम बैठक शनिवार को जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें दरभंगा जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में से किसी भी सीट पर अतिपिछड़ा समाज के लोगों को टिकट नहीं दिए जाने को लेकर गहरी नाराज़गी व्यक्त की गई।

बैठक में जिले के सैकड़ों राजद नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए — जिनमें प्रदेश, जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह निर्णय न केवल अन्यायपूर्ण है बल्कि उस अतिपिछड़ा वर्ग के आत्मसम्मान पर आघात है, जिसने हमेशा राजद को अपनी ताकत और समर्थन दिया है।

नेताओं ने कहा कि दरभंगा की जनता ने वर्षों तक राजद को कंधे पर उठाया, मगर जब सम्मान और प्रतिनिधित्व की बारी आई, तो अतिपिछड़े समाज की अनदेखी कर दी गई।
इससे जिले के पिछड़ा, अतिपिछड़ा और दलित समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

भावनाओं से भरी इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 22 अक्टूबर को दरभंगा में प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी कार्यकर्ता और नेता सामूहिक रूप से अपनी पीड़ा और आगे की रणनीति सार्वजनिक करेंगे।
उसी दिन यह भी तय किया जाएगा कि क्या वे अब भी पार्टी में बने रहेंगे या इस ‘अन्याय’ के खिलाफ नई राह चुनेंगे।

बैठक में प्रदेश महासचिव भोला सहनी, प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार गौरव, महेश लाल देव, सत्यनारायण देव, प्रधान महासचिव गोपाल लाल देव, महेश पासवान, जिला परिषद सदस्य पूनम मणि शर्मा, रामाशंकर शर्मा, कमल यादव, रामसुंदर कामत, हनुमान ठाकुर, हरेराम लाल देव, सुजीत गौरव, विजय कुमार, साधु शरण, अरविंद प्रसाद, राहुल प्रसाद, रंजीत देव, अमरेश लाल देव, अमरजी कुमार मंडल, अजय कुमार साहु, राधा कुमार साहु, संतोष राम, राजीव कुमार, पिंटू कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक के अंत में उपस्थित नेताओं ने एक स्वर में कहा

हमने पार्टी को परिवार समझकर निभाया, मगर पार्टी ने हमें पराया कर दिया। अब वक्त है कि हमारी आवाज़ दरभंगा से पटना तक गूंजे।

Join us on: