सभी तैयारियां हो चुकी हैं, जल्द ही सीट बंटवारे का ऐलान होगा- भूपेश बघेल!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महागठबंधन की एकता पर उठ रहे सवालों को लेकर कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा और सब कुछ स्मूथ तरीके से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मीडिया हाइप दे रही है और एक-दो जगहों पर ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। महागठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि यह प्रक्रिया 1-2 दिन में पूरी हो जाएगी, क्योंकि सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार में विकास की गति तेज होगी।

भूपेश बघेल ने कहा, “सभी तैयारियां हो चुकी हैं, जल्द ही सीट बंटवारे का ऐलान होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर कोई बड़ी समस्या नहीं है, और जल्द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा। इसके अलावा, भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिसमें जांच एजेंसियों और न्यायालय के बीच सांठगांठ के सबूत होने का दावा किया।

Join us on: