मुजफ्फरपुर- सुबह 11 से 3 बजे तक इन दलों के इतने उम्मीदवारों का हुआ नामांकन!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में चुनाव होना है जिसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा समाप्त हो गई, आज दिन भर सुबह11 बजे से 3 बजे तक nda और महागठबंधन के साथ कई क्षेत्रीय दलों एंव निर्दलीय के प्रत्याशियों के नामांकन का गहमा गहमी चलता रहा … जिसमे कई दिग्जजो ने नामांकन दाखिल की जिसमे साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से BJP के सिम्बल पर राजू सिंह तो वही महागठबंधन से RJD के सिम्बल से पृथ्वी नाथ राय पारू में NDA से मदन चौधरी तो वही टिकट न मिलने से BJP बागी अशोक सिंह … बरुराज से BJP प्रत्यासी अरुण कुमार सिंह वही VIP से राकेश कुमार , कांटी में JSU से अजीत कुमार, मीनापुर BJP अजय कुशवाहा वही RJD से मुना यादव, मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र से BJP प्रत्यासी रंजन कुमार ने नामांकन दाखिल किया है तो वही कॉंग्रेस से विजेंद्र चौधरी ने नामांकन किया है। बोचहां से LJP प्रत्यासी बेबी कुमारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है … निर्दलीय और क्षेत्रीय दलों को कुल मिलाकर शुरू से लेकर आज अंतिम दिन तक लगभग कुल जिले में नामांकन करने वाले टोटल प्रत्याशियों की संख्या 97 के आस पास जा रहा है ऐसे ये आंकड़ा लगभग है पूरा आंकड़ा जुटाने की कोशिश जारी है जिन प्रत्यासियो ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. ज्यादातर सीटो पर NDA और महागठबंधन के उम्मीदवारों में सीधा मुकाबला होता हुआ दिख रहा है तो किसी किसी सीट पर जनसुराज के उम्मीदवार सीधा मुकाबला को त्रिकोणीय बनाता हुआ दिखने लगा है नामांकन दाखिल करने के बाद ..नामांकन दाखिल करने वाले सभी प्रत्यासी अपने अपने जीत के दावे कर रहे हैं।

Join us on: