रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को सामान्य प्रेक्षक श्री संयम सम्यक एवं पुलिस प्रेक्षक श्री खलाटे विक्रम मुकुंदराव द्वारा खगड़िया जिले में निर्वाचन संबंधी तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने वेयरहाउस, बाजार समिति स्थित मजबूत कक्ष (Strong Room), ईवीएम एवं वीवीपैट के भंडारण स्थल, पोस्टल बैलेट काउंटर, वाहन कोषांग तथा अन्य निर्वाचन से संबंधित कोषांगों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुए सुरक्षा एवं पारदर्शिता के सभी मानकों के पालन पर बल दिया।
प्रेक्षकों ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी प्रत्येक व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य पूर्ण निष्पक्षता, संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ संपन्न होना चाहिए।
प्रेक्षक ने अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि खगड़िया जिला में निर्वाचन कार्य की तैयारी संतोषजनक एवं सुचारु रूप से चल रही है।