पुलिस ने अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी को किया गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्टर– राजीव कुमार झा!

देशी कट्टा, कारतूस, मोबाइल और लूटकांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बराम

मधुबनी जिले के जयनगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना पुलिस द्वारा फरदाही गांव के बांध के पास सघन वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर अपराधियों को एक लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के बलुआ टोल का सोनू मंडल एवं कलुआही थाना क्षेत्र के नरार गांव का प्रदीप कुमार यादव के रूप में किया गया है। प्रदीप कुमार यादव फिलहाल जयनगर के कमलाबाड़ी स्थित अपने ससुराल में रह रहा था।थानाध्यक्ष अमित कुमार ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गश्ती के दौरान दोनों युवक पुलिस को देख कर भागने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ लिया गया। तलाशी में सोनू मंडल के पास से लोडेड देशी कट्टा और प्रदीप यादव के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।जब्त मोटरसाइकिल हाल ही में हुए लौकहा लूटकांड में प्रयुक्त पाई गई है। सोनू मंडल पर पहले से जयनगर, लदनिया और बासोपट्टी थाना क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पूरे अभियान में एसआई मोनिका कुमारी, मोहम्मद बेलाल खान,पैंथर पुलिस टीम एवं अन्य पुलिस बल शामिल रहे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

Join us on: