रिपोर्ट- अमित कुमार!
श्याम रजक फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार हैं और उन्होंने नामांकन कर दिया है। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी और भारी बहुमत से जीतेगी। श्याम रजक इससे पहले राजद में थे, लेकिन उन्होंने अगस्त 2024 में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और जदयू में शामिल हो गए थे। जदयू ने उन्हें फुलवारी शरीफ से उम्मीदवार बनाया है। श्याम रजक का राजनीतिक करियर लगातार दल बदल और विवादों से जुड़ा रहा है। वे आरजेडी से राजनीति में आए, फिर जदयू में शामिल हुए, निष्कासन के बाद फिर आरजेडी में लौटे और हाल ही में दोबारा जदयू में आए।