रिपोर्ट- अमित कुमार
भोजपुरी गायिका करीना पांडे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं मीडिया ने जब सवाल की की बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी सदस्यता ग्रहण कर बिहार से चुनाव लड़ने जा रही क्या आप भी चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने मीडिया से कहा मैं बिहार की बेटी हूं और बिहार में अभी हम गायक से अपनी पहचान बनाया है और मैं अभी गायक रहूंगी चुनाव मुझे नहीं लड़ना है जब मीडिया ने उनसे सवाल की की भोजपुरी के महानायक पवन सिंह और ज्योति के विवादों पर क्या ज्योति सिंह के चुनाव प्रचार में आप जाएंगे तो उन्होंने कहा की पवन सिंह हमारे बड़े भाई हैं और ऐसा नहीं है कि ज्योति सिंह के चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे वक्त आएगा जरूर जाएंगे, उन्होंने खेसारी लाल यादव पर भी कुछ कहा