सहरसा-दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, चारों विधानसभा में अब तक 26 प्रत्याशियों ने कटाया एनआर!

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है। सहरसा जिले में अब तक चारों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 26 प्रत्याशियों ने एनआर रसीद कटाई है।
नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तय है, लेकिन अभी तक महागठबंधन का उम्मीदवार सामने नहीं आया है, जिससे कार्यकर्ताओं में मायूसी और मतदाताओं में उदासीनता देखी जा रही है।
सोनबरसा सुरक्षित सीट से अब तक 2, सिमरी बख्तियारपुर से 4, महिषी से 12 और सहरसा विधानसभा क्षेत्र से 8 एनआर रसीद कटाई गई है।
इसी क्रम में महिषी विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार राजा कुमार और सहरसा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रमेश साह ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के बाद दोनों उम्मीदवारों का समर्थकों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया।निर्दलीय उम्मीदवारों ने कहा कि वे बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, बेरोजगारी, पलायन और शिक्षा जैसे जनसमस्याओं को मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाएंगे और आशीर्वाद मांगेंगे।

Join us on: