मुंगेर- जमालपुर में कोचिंग शिक्षक की ब्लैकमेलिंग से तंग छात्रा ने दी जान, आरोपी फरार!

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां एक 20 वर्षीय छात्रा ने निजी कोचिंग चलने वाले एक शिक्षक के ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर अपने घर के छत से कूद गई जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजन सहित आसपास के क्षेत्र में कोचिंग संचालक के विरुद्ध आक्रोश है घटना को लेकर पीड़ित परिवार की ओर से थाना में आवेदन देकर आरोपी कोचिंग संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। इधर घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया है।

बताया जाता है कि जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मोहल्ले में शनिवार को 20 वर्षीय छात्रा खुशी कुमारी अपने घर के छत से कूद गई, जिसके बाद परिजन उसे बेहोसी हालात में इलाज के लिए पहले जमालपुर, मुंगेर के अलावा पटना ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान सोमवार की शाम मौत हो गयी। जिसके बाद परिजन रविवार की देर रात खुशी के शव को लेकर जमालपुर आए, जहां सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया। इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार के द्वारा आरोपी निजी संचालक के विरुद्ध थाना में आवीदन दिकर न्याय की गुहार लगाया गया है। इस घटना से ओर जमालपुर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। मृतक छात्रा के परिजनों ने बताया कि कोचिंग संचालक रवि कुमार की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।

परिजनों के अनुसार खुशी पढ़ाई में तेज थी और आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए थी। वह मोहल्ले के मंशा मंदिर के समीप रवि कुमार से ट्यूशन लेती थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे प्रेमजाल में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाए और गुप्त रूप से फोटो व अश्लील वीडियो तैयार कर लिए। बाद में वही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह खुशी को लगातार रिलेशन शिप में रहने को लेकर दबाव बनाता रहा। तीन महीने पहले खुशी ने ट्यूशन जाना बंद कर दिया था, लेकिन आरोपी मोबाइल पर लगातार उसे धमकाता और वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा।

खुशी ने शनिवार को छत से कूद गई जिसके बाद इलाज के दौरान सोमवार की देर रात उसकी पटना में मौत हो गयी। मृतका की मां सुधा देवी ने आरोप लगाया कि आरोपी रवि उनके छोटे बेटे को भी जान से मारने की धमकी देता था। पुलिस ने मां के बयान पर आरोपी रवि कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

फिंगरप्रिंट ने खोला मौत का राज
इधर घटना को लेकर परिजनों द्वारा बताया गया कि जब खुशी के मौत के बाद उसके सब को जमालपुर रामपुर पाआईटीरक आवास लाया गया इसके बाद उसके मोबाइल पर अमृता खुशी के हाथ का फिंगर दिया गया और मोबाइल का लॉक खोल कर जब उसके मोबाइल को देखा गया तो उसमें इस बात की जानकारी हुई कि आरोपी कोचिंग संचालक के द्वारा उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज की गई थी, इसके अलावे उसके मोबाइल पर वीडियो भी भेजा गया था। परिजनों द्वारा बताया गया कि आरोपी शिक्षक की शादी नहीं हुई है इसे लेकर वह लगातार इस तरह की हरकत कोचिंग में पढ़ने वाली अन्य लड़कियों के साथ भी किया करता था जो की इस घटना से अन्य लड़के भी परेशान थे। घटना के बाद से आरोपी शिक्षक फरार चल रहा है।

बाइट-अभिषेक आनंद एसडीपीओ सदर मुंगेर

Join us on:

और पढ़ें