शंखनाद सुपर 40 में : देश, विदेश और राज्यों से आज की 40 बड़ी खबरें!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

1 दिल्ली:मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की

2 PAK का कबूलनामा: सीजफायर के लिए भारत तीसरे पक्ष के दखल पर कभी राजी नहीं हुआ;शाहिद अफरीदी और पाकिस्तानी लोग राहुल गांधी को अपना नेता बना सकते हैं:किरेन रिजिजू

3 चीन ने रचा इतिहास, पहली बार संयुक्त राष्ट्र की इनोवेशन टॉप-10 लिस्ट में बनाई जगह,जर्मनी बाहर

4 UP परिवहन विभाग का बड़ा फैसला,2017–2021 तक के लंबित ई-चालान होंगे स्वतः समाप्त

5 पीएम मोदी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे

6 दक्षिणी चीन सागर में तनाव,चीन ने फिलीपीनी जहाजों पर वॉटर कैनन फायर करने का दावा किया

7 TMC सांसद यूसुफ पठान को गुजरात हाईकोर्ट से झटका,खाली करनी होगी विवादित जमीन

8 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 25 सितंबर को मुलाकात कर सकते हैं पाकिस्तान के PM

9 एक्टर सोनू सूद को ईडी का समन,24 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया

10 पाकिस्तानी टीम को तमाचा,मैच रेफरी को हटाने की PCB की मांग ICC ने की खारिज

11 भानवी सिंह ने PMO में की राजा भैया की शिकायत,अवैध हथियारों की जांच की मांग

12 अमेरिका-भारत ट्रेड वार्ता,बैठक में शामिल हैं विदेश मंत्रालय के अधिकारी

13 इंटरपोल का ड्रग्स के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, 6.5 बिलियन डॉलर की ड्रग जब्त

14 PM मोदी और अमित शाह ने CM धामी से की फोन पर बात,बारिश से पैदा हुई स्थिति की ली जानकारी

15 कर्नाटक कैबिनेट की स्पेशल बैठक,भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर हुई चर्चा

16 हिमाचल:पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे पर कांगड़ा एयरपोर्ट के पास भूस्खलन,कई वाहन फंसे

17 J&K के राजौरी में भारी बारिश और भूस्खलन, कोटरंका-खवास सड़क क्षतिग्रस्त

18 पलवल में हेड कॉन्स्टेबल ने गाड़ी से 3 बच्चों को कुचला,2 की मौत

19 हिमाचल प्रदेश के मंडी में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यवस्त,कई वाहन बहे

20 उत्तराखंड के सहस्त्रधारा में फटा बादल, प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

21 इजरायल ने गाजा सिटी पर नियंत्रण के लिए शुरू किए जमीनी हमले

22 नेपाल में कल Gen-Z प्रदर्शनकारियों की मौत पर शोक मनाया जाएगा

23 ट्रंप ने बंधकों को लेकर हमास को दी खुली धमकी,कहा’अब कोई रियायत नहीं

24 ICC मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट को बदलने की पाकिस्तान की मांग कर सकता है खारिज

25 भारत ने स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

26 पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची संशोधन के तहत चुनाव अधिकारियों की ट्रेनिंग आज से शुरू

27 ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख एक दिन और बढ़ाई गई,अब मंगलवार तक की मोहलत

28 अगस्त में भारत के अमेरिका को निर्यात में 14 फीसदी की गिरावट,कुल निर्यात USD 6.86 अरब पर आकर ठहरा

29 नितिन गडकरी ने बताया वो फॉर्मूला जिससे रोड की लाइफ बढ़ जाएगी 5 साल

30 ऑपरेशन सिंदूर: मसूद अजहर का पूरा परिवार तबाह,जैश कमांडर बोला:सब रेजा-रेजा हो गया

31 BCCI ने अपोलो टायर्स को टीम इंडिया का नया मुख्य प्रायोजक घोषित किया

32 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैदराबाद पहुँचे,वह कल परेड ग्राउंड में केंद्र सरकार द्वारा आयोजित ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ समारोह में मुख्य अतिथि होंगे

33 बिहार:अमित शाह बिहार दौरे पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा:गृहमंत्री अमित शाह बिहार आ रहे हैं। 18 सितंबर को 2 जगह उनका कार्यक्रम है… कार्यकर्ताओं के साथ बैठक है। संगठन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा होगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी।

34 चौकीदार और दफादार बिहार पुलिस का अपने आश्रितों की बहाली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन:पटना

35 मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की

36 इंदौर:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर ट्रक दुर्घटना में घायल लोगों से अस्पताल में मुलाकात की

37 भुवनेश्वर:ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और अन्य नेता विधानसभा सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए

38 दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विश्वकर्मा दिवस 2025 पर कहा: “विश्वकर्मा दिवस हमारे श्रमिक और मजदूर भाई-बहनों के लिए एक ऐसा दिवस है,जब वे अपने आराध्य की पूजा करते हैं…मैं दिल्ली के हर एक श्रमिक परिवार को कहना चाहती हूं कि दिल्ली सरकार उनकी अपनी है और उनके हर सुख-दुख में खड़ी है

39 कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कहा:बिहार में चुनावी फर्जीवाड़ा अभी भी जारी है। चुनाव आयोग ने नए मतदाताओं के 4 लाख नाम दिए हैं।

40 मायांग इम्फाल पश्चिम:मायांग इम्फाल के कई इलाकों में बाढ़ के चलते घर और खेत जलमग्न हैं

Join us on:

और पढ़ें