रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले से लगने वाली इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में नशा कारोबार पर नकेल कसने के लिए जयनगर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात जयनगर के भेलवा चौक वार्ड संख्या -06 में छापेमारी कर पुलिस ने 150 ग्राम ब्राउन सुगर, दो लाख नेपाली रुपये, चार मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, चांदी का कड़ा और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया। कार्रवाई के दौरान मामले में संलिप्त एक स्थानीय कारोबारी सहित तीन नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जयनगर का सोनू कुमार महतो उर्फ अभिषेक तथा नेपाल काठमांडू का रौशन माझी, सृजन महर्जन और जितेंद्र महर्जन के रूप में की गई है। इस बाबत थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया है कि सोनू महतो पर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। इस बार पुनः नशे के कारोबार में संलिप्त पाए जाने पर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आगे पुलिस ने बताया है कि सोनू महतो नेपाल के नशा कारोबारियों से गठजोड़ कर भारतीय सीमा क्षेत्र में ब्राउन सुगर की आपूर्ति करता था। पकड़े गए नेपाली नागरिकों की भूमिका भी नशे के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ी मानी जा रही है। बरामद नेपाली मुद्रा और दस्तावेजों से भी तस्करी के नेटवर्क की पुष्टि होती है।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने आगे बताया है कि नशा कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी कीमत पर ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं एसएसबी के सहायक कमांडेंट विमल गुप्ता ने बताया कि सीमा क्षेत्र में सक्रिय तस्करों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
इस संयुक्त कार्रवाई में एसएसबी, जयनगर थाना और पैंथर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।




