रिपोर्ट- बिकास कुमार!
सहरसा :- विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सहरसा के अंतर्गत आने वाले अवर प्रमंडल सहरसा (शहरी) व सहरसा (ग्रामीण) और सौरबाजार अवर प्रमंडल क्षेत्र मे दुर्गा पूजा पंडालों के लिए विद्युत विभाग अस्थाई बिजली कनेक्शन दे रहा है। शहर और ग्रामीण इलाकों में जितने भी पूजा पंडाल बनेंगे वहां बिजली व्यवस्था को पूजा शुरू होने से पहले ही दुरुस्त कर दिया जाएगा। विद्युत कार्यपालक अभियंता सहरसा अमित कुमार के द्वारा बताया गया की शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मे पूजा पंडाल टीम अपने भार के अनुसार बिजली कनेक्शन ले सकते हैं। उन्होंने बताया की बिजली कंपनी के कर्मियों को फीडर, एलटी लाइन और ट्रांसफार्मरों की पूरी तरह जांच कर मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है ताकि पूजा के दौरान तार टूटने, सप्लाई बंद होने की संभावना नहीं रहे। पूजा पंडालों में अस्थाई कनेक्शन के लिए पूजा समिति को विद्युत सब डिवीजन में आवेदन देना होगा। यदि पंडालों के समीप या किसी जगह पर फॉल्ट आता है तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा, इसके लिए भी विद्युत विभाग के द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। इस संबंध में कहना है कि दुगार्पूजा पंडालों के कमिटी सम्बंधित अवर प्रमंडल से संपर्क स्थापित कर अस्थायी कनेक्शन ले लें व बिना कनेक्शन बिजली जलाने पर कार्रवाई की जा सकती है। इसके लिए उन्हें अस्थायी बिजली कनेक्शन लेना होगा।




