रिपोर्ट – संतोष तिवारी!
मुजफ्फरपुर
रेल हादसे में बैंक अफसर बहनों की मौत, पति के फोन से हुई शिनाख्त; छोटी बहन अविवाहित थी
मृत बहनों की पहचान पटना के दानापुर बीबीगंज निवासी शंकर साह की बेटियों के रूप में हुई है। बड़ी बेटी स्वाति साह (28 वर्ष) और छोटी बेटी सुरुची साह (26 वर्ष) दोनों की मौत हो गई। दोनों बहनें मुजफ्फरपुर में अलग-अलग बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के पद पर कार्यरत थीं।




