मुद्दे पर प्रधानमंत्री बात नहीं कर रहे हैं, वे घुसपैठियों पर बात करेंगे- तेजस्वी!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार!

प्रधानमंत्री की पूर्णिया दौरे से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला कहा कल ही रात में हमने औचक निरीक्षण में जो मेडिकल कॉलेज पूर्णिया का था उसकी स्थिति को आप लोगों के सामने रखा। कहीं कोई विकास का काम नहीं हो रहा है, मुद्दे पर प्रधानमंत्री बात नहीं कर रहे हैं घुसपैठियों पर बात करेंगे।

लोगों की तरक्की बिहार की तरक्की और गरीब के बारे में बात नहीं करेंगे पढ़ाई दवाई सिंचाई के बारे में बात नहीं करेंगे हम तो उम्मीद करते हैं प्रधानमंत्री पूर्णिया आ रहे हैं आकर मेडिकल कॉलेज भी जाएंगे साथ में हमारे चाचा को लेकर भी जाएंगे स्थिति जान जाएंगे।

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा इंडिया पाकिस्तान का मैच है जो लोग या प्रधानमंत्री जो कहते थे उनकी रगों में सिंदूर दौड़ रहा है यह तो सवाल का जवाब वही देंगे जिन लोगों के रगों में सिंदूर दौड़ रहा था वही लोग मैच करवा रहे हैं।

पाकिस्तान बीजेपी का पार्टनर है या सब लोग जानते हैं

लेकिन अपने हिसाब से उनके रगों में सिंदूर दौड़ता का विशेष फायर हो जाता है कभी इंडिया-पाकिस्तान हो जाता है खून और पानी का रिश्ता बंद हो जाता है

Join us on:

और पढ़ें