रिपोर्ट- अमित कुमार!
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तेजस्वी प्रसाद यादव को जवाब देते हुए कहा प्रधानमंत्री के विकास कार्य बिहार में उन्हें नहीं दिखता हैं पटना एयरपोर्ट के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन होना है विपक्ष जनता को भरमा रही है संविधान और एस आई आर के नाम पर इसीलिए बिहार का विकास नहीं हुआ विपक्ष के शासनकाल में
,,,,,,
प्रधानमंत्री के पूर्णिया में आगमन पर तेजस्वी प्रसाद यादव का कहना बिहार के जनता के बीच फिर झूठ बोलेंगे जिस पर चिराग पासवान ने कहा प्रधानमंत्री को लेकर आप शब्द का उपयोग करना उचित नहीं है विपक्ष ने जब भी प्रधानमंत्री के खिलाफ गलत बोला जनता ने वोट से जवाब दिया
,,,,,,
जीतन राम मांझी के 20 सेट की मांग पर चिराग पासवान ने कहा अपने पोजीशन के लिए यह बात कर रहे होंगे मगर चर्चा इस विषय पर नहीं हुई है nda में उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए व्यस्त था अब nda सीटों के बंटवारे पर चर्चा शुरू होगी
,,,,,
तेजस्वी प्रसाद यादव के अधिकार यात्रा के शुरू करने पर चिराग पासवान ने उन्हें शुभकामना दी बस सिर्फ इतना याद रखें कि अपनी यात्रा में किसी की मां बहन को गाली ना दे वाटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस के पीछे तेजस्वी चलते दिखे हर जगह उन्हें साइड लाइन किया गया तेजस्वी यादव ने गाड़ी भी चलाई और उसके बावजूद भी उन्हें मुख्यमंत्री के पद के लिए घोषित नहीं किया गया अपने वर्चस्व को दिखाने के लिए यात्रा पर निकल रहे हैं
,,,,,
चिराग पासवान ने अपने जीजा सांसद अरुण भारती के विधानसभा चुनाव लड़ने पर चिराग पासवान ने कहा क्यों नहीं लड़ सकते हैं जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चर्चा हो सकती है इस विषय पर पार्टी में चर्चा होने के बाद कुछ कहा जाएगा
इंडिया-पाकिस्तान के मैच हो रहे पर चिराग पासवान ने कहा उन लोगों के भावनाओं को ठेस पहुंचती है जिन्होंने पाकिस्तान के कारण अपनों को खोया मगर केंद्र सरकार ने खेल भावना के साथ फैसला लिया होगा नीति निर्धारण कर्ताओं को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी की भावना को ठेस न पहुंचे!




