रिपोर्ट- बिकास कुमार!
देश के प्रधानमंत्री 15 सितंबर को बिहार वासियों को हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोसी और सहरसा वासियों को दो नई ट्रेनों की भी सौगात देने वाले हैं, इन नई ट्रेनों में पहली ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन है जो सहरसा से अमृतसर तक चलेगी जबकि दूसरी ट्रेन वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है जो जोगबनी स्टेशन से चलकर सहरसा रेलवे स्टेशन होते हुए दानापुर तक जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 15 सितंबर को पूर्णिया से ऑन लाइन रिमोट दबाकर इन ट्रेनों को विदा करेंगे. कोसी और सहरसा वासियों को दो नई ट्रेन मिलने से स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, वहीं स्थानीय बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है, स्थानीय विधायक आलोक रंजन झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार वासियों करीब 45 हजार करोड़ की राशि के योजनाओं की सौगात देंगे इनमें सहरसा और कोसी वासियों के लिए दो नई एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है!




