लोहरदगा- मशरूम उत्पाद को मूल्यसंबर्धन के कर आत्मनिर्भर बने – लोहानी!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

लोहरदगा / झारखंड। नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित मशरूम उत्पादन सह उत्पाद सामग्री वितरण कार्यक्रम के समापन दिवस पर जिला उद्यान पदाधिकारी ,सौरभ कुमार लोहानी ने बताया कि मशरूम उत्पाद को मूल्यसंबर्धन के माध्यम से अपनी आमदनी अधिक बढाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। जिला उद्यान पदाधिकारी ,सौरभ कुमार लोहानी द्वारा मशरूम उत्पादकों को मशरूम उत्पादन सामग्रियों का वितरण किया गया। समापन समारोह का संचालन एपीपी एग्रीगेट खूंटी के निदेशक,प्रभाकर कुमार ने किया। इस दौरान मशरूम उत्पादन समूहों का गठन किया गया। समूहों को खाता संधारण, आय – व्यय, लेन – देन, प्राप्ति – भुगतान, बैठक, सभा के आयोजन के तरीके को बताया गया।
सभी 250 लाभुकों को 20 – 20 उत्पादन कीट ( कुट्टी, मशरूम बीज, फोर्मूलन, बेबिस्टीन, पीपी प्लास्टिक बैग, रबर) आदि का वितरण किया गया।
मशरूम उत्पादन के सेवन से विविध बीमारियों के उपचार की भी जानकारी दी गई। नीति आयोग, भारत सरकार के सौजन्य से जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, लोहरदगा के सौजन्य से एपीपी एग्रीगेट खूंटी द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों ने मशरूम उत्पादन से जीवकोपार्जन और आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एपीपी एग्रीगेट खूंटी के निदेशक, प्रभाकर ने मशरूम उत्पादन के अवसरों की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया। एपीपी एग्रीगेट के स्टेट काॅडिनेटर, अनमोल कुमार, प्रशिक्षिका,पूनम संगा, गजाला परबीन,चमेली देवी, पुष्पा कुमारी, अंगद कुमार सहित अन्य विशेषज्ञों ने मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी दी।

Join us on:

और पढ़ें