नेपाल जेल से भागे कैदी थे भारत प्रवेश करने की कोशिश में, एसएसबी ने दबोचा, नेपाल पुलिस को सौंपा!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

भारत-नेपाल सीमा पर फरार विदेशी कैदियों की गिरफ्तारी, नेपाल पुलिस को सुपुर्द

मधुबनी जयनगर, रात्रि लगभग को 02 से 03 बजे के बीच थाना बासोपट्टी, सी समवाय जानकीनगर एवं सीमा चौकी खौना की संयुक्त गश्त के दौरान तीन विदेशी कैदियों को पकड़ा गया। ये सभी कैदी नेपाल की जेल से फरार होकर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र, जानकीनगर (भारत) में प्रवेश कर गए थे।
इस संयुक्त कार्रवाई में सहायक कमांडेंट एवं सी समवाय प्रभारी जानकीनगर, उप निरीक्षक/सामान्य एवं सीमा चौकी प्रभारी खौना, तथा उप निरीक्षक एवं थाना प्रभारी बासोपट्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पकड़े गए तीनों विदेशी कैदियों को आगे की विधि संवत कार्रवाई हेतु निरीक्षक, थाना प्रभारी खजुरी (नेपाल) तथा डी एस पी एवं 08 वीं वाहिनी ए पी एफ महिनाथपुर प्रभारी की उपस्थिति में विधिवत सुपुर्दगी नामा बनाकर नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया।

इस अवसर पर गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने कहा है कि
सीमा क्षेत्र में कानून और व्यवस्था को बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। फरार विदेशी कैदियों की गिरफ्तारी और उन्हें नेपाल पुलिस को सौंपना भारत-नेपाल के बीच सुरक्षा सहयोग का सशक्त उदाहरण है। 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर हर परिस्थिति में सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सदैव सतर्क और तत्पर है।

Join us on:

और पढ़ें