मुजफ्फरपुर में अखंड भारत पुरोहित महासभा ने मानसरोवर यात्रियों का किया सम्मानित!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!


मुजफ्फरपुर :अखंड भारत पुरोहित महासभा की ओर से बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर प्रांगण में कैलाश मानसरोवर यात्रा कर लौटे श्रद्धालुओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 21 दिनों की कठिन और दिव्य यात्रा पूरी कर लौटे शैलेंद्र कुमार कैलाशी और सुनील कुमार कैलाशी को महासभा के पदाधिकारियों ने बनारसी पाग, अंगवस्त्र और पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया।
यात्रा से लौटे शैलेंद्र कुमार कैलाशी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कैलाश मानसरोवर की परिक्रमा और दर्शन अलौकिक और अद्भुत होते हैं। वहां हर क्षण मौसम में परिवर्तन होता है। कभी घुंघरू की झंकार सुनाई देती है, कभी डमरू की गूंज, कभी शंखनाद और कभी ‘ॐ’ शब्द की दिव्य ध्वनि सुनाई पड़ती है। उन्होंने कहा कि उस स्थल का वर्णन करना शब्दों में बेहद कठिन है।
सम्मान समारोह में महासभा के वरिष्ठ संरक्षक पंडित विनय पाठक, संस्थापक पंडित हरिशंकर पाठक, आचार्य सुनील कुमार मिश्रा, आचार्य मनोज कुमार मिश्रा, कैलाशी वंदना कुमारी और पंच कैलाशी अनिल कुमार चौधरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के सम्मान से समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति आस्था और भी मजबूत होती है।

Join us on:

और पढ़ें