एनटीपीसी बाढ़ में उत्कर्ष मेरिट छात्रवृत्ति का वितरण कार्यक्रम का आयोजन!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

दिनांक 12 सितंबर 2025 को एनटीपीसी बाढ़ में “उत्कर्ष मेरिट छात्रवृत्ति 2024-25” कार्यक्रम का आयोजन ईडीसी परिसर में किया गया। यह पहल एनटीपीसी बाढ़ के सामुदायिक विकास की गतिविधियों के अंतर्गत है, जिसका उद्देश्य परियोजना प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन एवं सहयोग प्रदान करना है। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री चंदन कुमार, एसडीएम (बाढ़) एवं मुख्य अतिथि के रूप में श्री जी श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी बाढ़) शामिल हुए। 

इस वर्ष कुल 62 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई, जिनमें कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राएं शामिल थे। प्रत्येक छात्र को 3 हजार की राशि दी गई, जिससे कुल 1 लाख 86 हजार की छात्रवृत्ति वितरित की गई।

कार्यक्रम में श्री श्रीकांत केरहालकर, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री प्रशांत कुमार सामल, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) एवं अन्य अधिकारीगण, मेधावी छात्र-छात्राएं और उनके परिवारजन शामिल हुए।

एनटीपीसी की यह पहल शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को नए अवसर प्रदान करती है।

Join us on:

और पढ़ें