:- रवि शंकर अमित!
पीएम मोदी के पूर्णिया आगमन और उनके स्वागत को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल हुए शामिल
पीएम मोदी के पूर्णिया आगमन को लेकर एनडीए कार्यकर्ता उत्साहित, ऐतिहासिक होगी सभा: डॉ. दिलीप जायसवाल
पीएम मोदी का पूर्णिया आगमन जनआकांक्षाओं को नई ऊर्जा और प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान करेगा: डॉ. दिलीप जायसवाल
पटना, 12 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर पूर्णिया आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल आज पूर्णिया पहुंचे और पीएम मोदी के आगमन और उनके स्वागत के लिए की जा रही तैयारियों को जाना और समझा।
इस क्रम में भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने पूर्णिया के कला भवन में आयोजित जिला स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन बिहार के लिए खुशहाली लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि पूर्णिया की धरती से प्रधानमंत्री बिहार के लिए कई तोहफे देंगे।
उन्होंने कहा कि पीएम के आगमन को लेकर पूर्णिया ही नही आसपास के जिले के लोग भी उत्साहित है। लोगों में उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहरों को एक तरीके से सजाया जा रहा है।
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह सहित एनडीए के विधायकगण एवं सभी जिलाध्यक्षगण की उपस्थिति रही।
भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अति उत्साहित हैं और पूरी मेहनत से जनसभा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
उन्होंने दावा करते हुए कहा , “मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह पूर्णिया आगमन जनआकांक्षाओं को नई ऊर्जा और प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान करेगा।”




