24 सितंबर को भाकपा–माले महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य पहुंचेंगे मधुबनी

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

24 सितंबर को भाकपा–माले महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य मधुबनी मालेनगर में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे

मधुबनी जिला में माले को सीट मिलने से इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन सुधरेगा–धीरेंद्र

वामपंथी एजेंडा से हटने के चलते नेपाल में जन विद्रोह हुआ है

10 हजार में दम नहीं, महिला कर्ज माफ़ी से कम नहीं अभियान चलायेगा माले और इसके जन संगठन – ध्रुब कर्ण

मधुबनी जिले के भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक जिला कार्यालय माले नगर में आयोजित हुई। बैठक में सुखाड़ और पेय जल संकट पर विस्तृत चर्चा हुई। सुखाड़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने और पेय जल संकट के दीर्घकालिक समाधान की मांग उठाई गयी। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य और मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा ने बिहार के मतदाताओं को वोट चोरी के प्रति जागरूक किया है। बदलाव को लेकर जनता सचेत और सक्रिय हुई है। माले नेता कामरेड धीरेंद्र झा ने कहा है कि मधुबनी जिला में माले को सीट मिलने से इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन बेहतर होगा क्योंकि बिहार में दलित वंचितों के बीच उसका आधार और आकर्षण व्यापक है। उन्होंने कहा कि 24 सितंबर को भाकपा माले महासचिव मधुबनी आयेंगे और मालेनगर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
मौके पर जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि नीतीश सरकार ने अति गरीब 94 लाख परिवारों को 2 –2 लाख रुपये की सहायता राशि देने के महा गठबंधन सरकार के निर्णय को पलटने का काम किया है। जीविका के माध्यम से 10 हजार रुपये देने की घोषणा घुसखोरी की भेंट चढ़ती जा रही है। जबकि बिहार की महिलाएं कर्ज के बोझ तले कराह रही है। पार्टी इसको लेकर अभियान तेज करेगी। उन्होंने आगे कहा कि हर भूमिहीन परिवारो को 5 डिसमल बास भूमि और पक्का मकान के लिए भी आंदोलन तेज किया जायेगा।
बैठक को उत्तीम पासवान, श्याम पंडित, भूषण सिंह, मदन चंद्र झा, योगनाथ मंडल, बिशंभर कामत, कामेश्वर राम, महाकांत यादव, योगेंद्र यादव, शांति सहनी सहित कई लोग ने संबोधित किया।

Join us on:

और पढ़ें