शंखनाद सुपर 40 में : देश, विदेश और राज्यों से आज की 40 बड़ी खबरें!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

1 काशी में गुरुवार को पीएम नरेन्‍द्र मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम संग बैठक करने पहुंचे। होटल ताज में दोनों देशों के प्रमुखों की मुलाकात हुई तो आपसी संबंधों में गर्मजोशी देखने को म‍िली। द्वि‍पक्षीय बैठक के बाद दोनों ही देशों के प्रमुखों ने संबोध‍ित कर बैठक को लेकर बयान भी जारी कि‍या

2 मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने बताया क‍ि प्रधानमंत्री मोदी और मैंने गंभीर वैश्विक चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श किया है और हम साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे। इस यात्रा ने पुष्टि की है कि मॉरीशस और भारत के बीच संबंध केवल इतिहास या भूगोल से नहीं,बल्कि साझा मूल्यों,एक समान दृष्टिकोण और स्थायी मित्रता से परिभाषित होते

3 भारत-मॉरीशस के बीच स्पेस,अनुसंधान-विज्ञान के क्षेत्र में अहम समझौते,PM मोदी बोले:पार्टनर नहीं बल्कि परिवार है यह देश

4 RSS चीफ मोहन भागवत का आज 75वां जन्मदिन,PM मोदी ने लिखा-हम स्वयंसेवकों का सौभाग्य हमारे पास भागवत जैसा सरसंघचालक

5 मुझे सियासी निशाना बनाने के लिए चलाया जा रहा पेड कैम्पेन,एथनॉल विवाद पर बोले नितिन गडकरी

6 अमित शाह ने पांच और एयरपोर्ट पर शुरू किया फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन,अब 12 हवाई अड्डों पर मिलेगी सुविधा

7 यह योजना सबसे पहले जुलाई 2024 में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुरू हुई थी। इसके बाद दो महीने में इसे मुंबई,चेन्नई,कोलकाता, बंगलूरू,हैदराबाद,कोचीन और अहमदाबाद में लागू किया गया। अब इस सुविधा को लखनऊ,तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली,कोझिकोड और अमृतसर एयरपोर्ट पर भी लागू कर दिया गया है

8 CRPF बोली:राहुल गांधी ने सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ा,कांग्रेस अध्यक्ष को लेटर लिखा-बिना बताए विदेश चले जाते हैं,ये चिंता का विषय

9 एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच रद्द करने की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

10 दिल्ली-MP सहित 4 राज्यों से 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार,IED बनाने वाले सामान बरामद;सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे

11 चोकसी को भारत लाने की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू,बेल्जियम कोर्ट में CBI-विदेश मंत्रालय सबूत पेश करेंगे,नहीं दे पाए तो रिहाई भी संभव

12 गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त कार्यभार;सीपी राधाकृष्णन की लेंगे जगह

13 GST बदलाव के बाद भी सस्ता नहीं होगा अमूल दूध,कंपनी बोली इस पर पहले से ही जीरो टैक्स, अल्ट्रा हाई टेम्प्रेचर मिल्क सस्ता होगा

14 Gen-Z नेता बोले: बुजुर्ग नेताओं से तंग आकर आंदोलन किया,संविधान नहीं,संसद भंग करना मकसद;अंतरिम पीएम के लिए सुशीला कार्की और कुलमान घीसिंग का नाम

15 बढ़त के साथ कारोबार कर रहा भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर

16 Gen Z Protest: नेपाल में सैन्य कमान के बावजूद उपद्रव जारी,मॉल से AC-फ्रिज व कपड़े लूटकर भागे लोग

17 नेपाल में फंसे भारतीयों के लिए योगी सरकार का जबरदस्त कदम,हेल्पलाइन नंबर जारी,सीमावर्ती इन 4 जिलों में हाई अलर्ट घोषित!

18 नेपाल की जेलों में भी बगावत,13000 कैदी हो गए फरार ! झड़प में 5 किशोर बंदियों की मौत

19 प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के अमीर से की बात,दोहा पर इजरायली हमले की निंदा की

20 ट्रंप की एक और धमकी,भारत-चीन पर 100% टैरिफ लगाए यूरोपीय यूनियन

21 भारत-चीन पर 100% टैर‍िफ नहीं लगा सकते…EU ने ट्रंप का प्रस्‍ताव ठुकराया

22 नेपालःकाठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने अंतरिम पीएम के लिए सुशीला कार्की का किया समर्थन

23 रायबरेली में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रोका राहुल गांधी का काफिला, कहा:कांग्रेस ने PM Modi की मां को गाली दी,मांफी मांगे

24 Nepal Unrest: जिंदा हैं नेपाल के पूर्व पीएम खनल की पत्नी,हालत गंभीर,कीर्तिपुर अस्पताल में जारी है इलाज

25 पंजाब में AAP विधायक गिरफ्तार:टैक्सी ड्राइवर रहते युवती से मारपीट-छेड़छाड़ की थी; कोर्ट ने दोषी करार दिया

26 सीएम भजनलाल ने कहा:विपक्ष जनता के मुद्दे नहीं रख पाया,सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

27 नेपाल के बाद फ्रांस में विद्रोह की आग,PM मोदी ने की मेलोनी से बात

28 लैरी एलिसन बने दुनिया के सबसे रईस अरबपति,टेस्ला के एलन मस्क को पछाड़ा

29 9 मई दंगों का मामला,पाकिस्तान कोर्ट ने सुनाई इमरान खान के 17 समर्थकों को 10-10 साल की सजा

30 इजरायल ने यमन की राजधानी सना पर किया हमला,निशाने पर हूतियों का मुख्यालय

31 मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में पुलिस ने धर्मांतरण के बड़े खेल का किया भंडाफोड़,हिरासत में पांच आरोपी

32 SIS के आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, दिल्ली और झारखंड से 8 संदिग्ध गिरफ्तार

33 आत्महत्या की रोकथाम और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए एम्स ने लॉन्च किया एआई आधारित ऐप “नेवर अलोन”

34 एशिया कप:भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया,58 रन का टारगेट 27 गेंदों में चेज किया, कुलदीप प्लेयर ऑफ द मैच;कैबिनेट ने बिहार में दो प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी,₹7616 करोड़ का निवेश होगा;भागलपुर से रामपुरहाट तक सिंगल रेल लाइन डबल होगी

35 अमेरिका-भारत फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर लगातार बात कर रहे,पीयूष गोयल बोले:समझौते को लेकर सक्रिय बातचीत;EU के साथ डील अंतिम रूप में

36 केंद्रीय मंत्रियों ने संपत्तियों का ब्योरा दिया, गडकरी के पास 31 साल पुरानी एम्बेसडर कार,जयंत चौधरी ने ₹21 लाख क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट किए

37 साल के अंत तक पूरे देश में SIR की तैयारी, चुनाव आयोग ने राज्यों से पुराने रिकॉर्ड मंगवाए

38 75 वर्ष के हुए मोहन भागवत,संघ के तीसरे सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रमुख

39 फिजियोथेरेपिस्ट को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य महानिदेशालय ने अहम दिशा निर्देश जारी किए हैं। अब फिजियोथेरेपिस्ट को डॉक्टर Dr.लिखने की अनुमति नहीं होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य महानिदेशालय डीजीएचएस ने जारी आदेश में फिजियोथेरेपिस्ट के अपने नाम के साथ ‘डॉक्टर’ लगाने पर रोक लगा दी है

40 12 सितंबर को उपराष्ट्रपति का पद ग्रहण करेंगे सीपी राधाकृष्णन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिलाएंगी शपथ

Join us on:

और पढ़ें