मोकामा- ट्रेन की चपेट में आने से विधवा महिला किसान की हुई मौत!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार

खबर दानापुर रेल मंडल के मोकामा हाथीदह रेल खंड के बीच की है जहां ट्रेन की चपेट में आने से हाथीदह निवासी राजकुमारी देवी की मौत हो गई,परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि वह कहीं जा रही थी इसी दौरान हाथीदह स्टेशन के आसपास अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गई, सूचना पाते ही हमलोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई,वहीं थाना अध्यक्ष जीआरपी हाथीदह मनोज कुमार ने बताया कि हम लोग शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लगे हैं और आगे जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी की जाएगी, उल्लेखनीय है कि महिला किसान के पति की भी पहले ही मौत हो चुकी है उनके पांच बच्चे हैं जो अब पूरी तरह से अनाथ हो चुके हैं महिला ही पशुपालन और कृषि कार्य कर घर गृहस्ती चलाती थी और बच्चों का भरण पोषण करती थी!

बाइट – रोहित कुमार, मृतका का पुत्र
बाइट – नवल दास, ग्रामीण!

Join us on:

Leave a Comment