रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले के सहर से लेकर गांवों तक पूरे भक्ति मय वातावरण में पूरे श्रद्धा एवं उत्साह के साथ अनंत चतुर्दशी पूजा आयोजित किया गया। ये पूजा हर वर्ष चतुर्दशी तिथि को भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष को मनाया जाता है। इस दिन आयोजित पूजा को अनंत चतुर्दशी कहते हैं। यह पर्व मुख्यतः भगवान अनंत नारायण यानी कि भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन भक्त विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा कर उन से आशीर्वाद की कामना करते हैं। इस दिन व्रत रखने से परिवार में सुख समृद्धि शांति और संकटों से रक्षा होती है। अनंत पूजा को लेकर सहर से लेकर गांवों तक भक्त मंदिरो पर थाली में फल, दूध, फूल, अनंत डोरा, अगरबत्ती, पकवान आदि पूजा सामग्री के साथ उपस्थित होते हैं। जहां पुजारी ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा सम्पन्न कराते हैं।
अनंत पूजा को लेकर सम्पूर्ण जिले का माहौल भक्तिमय बना रहा। सहर से लेकर गांवो तक पूरे श्रध्दा एवं भक्ति मय वातावरण में पूजा आयोजित किया गया।