पाटलिपुत्र ट्रेन से उतारा गया कोच अटेंडेंट सकुशल बरामद, कई बदमाश हिरासत में!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार!

-पूर्व मध्य रेल के पटना-मोकामा रेलखंड पर शुक्रवार दोपहर ट्रेन संख्या 18622 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (हटिया से पटना आ रही ट्रेन) में सवार बी – 2 के एक कोच अटेंडेंट को ट्रेन की चेन पुलिंग कर जबरन उतार लिया गया। घटना बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास शहरी हाल्ट के आसपास की बताई जा रही है। जिसमें रेल पुलिस ने कारवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर हीं 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिसकी जानकारी पटना रेल एस पी अमृतेन्दु शेखर ने बख्तियारपुर रेल थाना मे प्रेस वार्ता कर दी।

एसआरपी ने बताया कि यह हमला सुनियोजित था जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले इसी कोच अटेंडेट ने शराब तस्करी से जुड़ी एक महत्वपूर्ण सूचना रेल पुलिस को दी थी, जिससे तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क का भांडाफोड़ हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए संभवत: तस्करों ने सिग्नल लाल कर अवैध रूप से ट्रेन रुकवाकर उसे उतार लिया। घटनास्थल के पास शहरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को सिग्नल लाल कर उसे रोका गया और अटेंडेट को जबरन नीचे उतार लिया गया।
रेल पुलिस अधीक्षक अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रेल पुलिस के अनुसार, पूर्वी क्षेत्र के डीएसपी व रेलवे सुरक्षा बल संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया था आसपास के इलाकों में तलाशी ली जा रही थी और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे । मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे और जिला पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही थी जिसके बाद पटना रेल पुलिस ने 5 अभियुक्तों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है और आगे की कारवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक एक दर्जन से अधिक गाड़ीयों के साथ रेल पुलिस,रेलवे सुरक्षा बल,व रिजर्व स्थानीय पुलिस कोंच अटेंडेट की तलाश में लागातार छापेमारी किया जिसके फलस्वरूप पुलिस की दबिश के कारण अपराधियों ने अटेंडेंट राकेश को छोड़ा हालांकि इस बाबत राकेश के सुपरवाईजर ने नौ हजार और मौसेरे भाई ने पांच हजार रुपए अपराधियों को दिये जबकि अपराधी एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे।पुलिस अभी भी गहन छानबीन और कार्रबाई करने में जुटी है।

Pc – अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ( रेल एस पी,पटना )

Join us on:

Leave a Comment