बाजरे की बोरियों में छिपाकर ले जा रहे थे शराब की बड़ी खेप, पुलिस ने धर दबोचा, 1283 लीटर विदेशी शराब जब्त!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार!

बाढ़ अनुमंडल में पंडारक पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मिनी ट्रक में बाजरा की बोरियों के नीचे छुपा कर ले जाई जा रही 1283 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। भावेश कुमार उम्र करीब 22 वर्ष भागलपुर जिला का रहने वाला है। वह बाजरा में छुपा कर शराब खुसरूपुर में सप्लाई करने वाला था। बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस को रात में ही खुफिया जानकारी मिली थी कि भागलपुर से एक ट्रक में शराब की बड़ी खेप सप्लाई की जा रही है। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए एक टीम का गठन कर छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस ने जैसे ही बिहारी बीघा टोल प्लाजा के पास ट्रक को रुकने का इशारा किया, ट्रक ड्राइवर तेजी से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर मिनी ट्रक को रोक लिया। पुलिस ने ट्रक को चेक किया तब पता चला कि बाजरे की कुछ बोरियों के नीचे शराब छुपा कर ले जाया जा रहा था। मिनी ट्रक को जब्त कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

बाइट राकेश कुमार, एसडीपीओ 1, बाढ़

Join us on:

Leave a Comment