बेगूसराय- मंदिर की मूर्तियां खंडित कर सौहार्द बिगाड़ने की साजिश,लोगों में आक्रोश!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/बबलू राय

मूर्तियां खंडित कर सौहार्द बिगाड़ने की साजिश,लोगों में आक्रोश!

खबर बेगूसराय से है जहाँ नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर पंचायत अंतर्गत कमलपुर बांध स्थित महाकाल धाम मंदिर में बुधवार की रात असामाजिक तत्वों ने तीन मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। गुरुवार सुबह पूजा के लिए पहुंचे मंदिर के पुजारी बब्बन साह ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचमुखी हनुमान जी, काल भैरव और शनि भगवान की प्रतिमाएं तोड़ी गई हैं। यह घटना किसी शरारती तत्व द्वारा अंजाम दी गई है।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को अवगत कराया। मौके पर एसपी मनीष, एसडीपीओ मंझौल नवीन कुमार, अंचलाधिकारी सूरज कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, एसआई विश्वजीत कुमार और रणजीत कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की।

एसपी मनीष ने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

वहीं घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ता भी मंदिर परिसर पहुंचे और विरोध जताया। वे हाथों में झंडा लेकर नारेबाजी कर रहे थे और पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की।

महंथ राम प्रिय दास ने बताया कि ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर इस मंदिर और मूर्तियों का निर्माण कराया था। उन्होंने कहा कि यह घटना आस्था पर सीधा प्रहार है।

मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने की खबर से कई गाँव में आक्रोश का माहौल है। वहीं स्थिति नियंत्रण में रहे इसे लेकर पुलिस -प्रशासन घटनास्थल पर कैंप कर रही है।

Join us on:

Leave a Comment