रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
चिराग पासवान राजद काँग्रेस पर साधा निशाना
बिहार के मुजफ्फरपुर में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला..कहा मेरे समीकरण में M का मतलब महिलाएं. Y का मतलब युवा..मंच पर नारे लगे..बिहार का सीएम कैसा हो..चिराग पासवान जैसा हो
मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज मैदान में गुरुवार को आयोजित नव संकल्प महासभा में केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने जनसभा को संबोधित किया।अपने संबोधन में चिराग पासवान ने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.. उन्होंने कहा कि इन दलों के नेताओं में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव नहीं है.. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले उनकी मां का अपमान किया गया और अब पीएम नरेंद्र मोदी की मां का भी अपमान किया गया.. चिराग ने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है और यह तय करेगा कि राज्य किस दिशा में जाएगा..ये चुनाव निर्धारित करेगा कि हम लोगो का पांच साल का भविष्य कैसा होगा..ये हमारी जिम्मेदारी है कि इस चुनाव की गंभीरता को समझे कही गलती से हमसे चूक न हो..चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस और राजद जिम्मेदार हैं.. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस और राजद के नेता जनता के बीच आते हैं और बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन सवाल यह है कि इतने लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद बिहार का विकास क्यों नहीं हुआ..चुनाव के समय राजनेता आएंगे तो जाती धर्म के नाम पर बाटेंगे.. चिराग ने कहा कि पूरे 90 का दशक कांग्रेस और राजद के पास था, फिर भी बिहार पिछड़ा रह गया..राजद जैसी एम वाई समीकरण पर घमंड करती है.चिराग पासवान का एम वाई समीकरण है जिसमे एम मतलब महिलाएं और वाई मतलब युवा है..
बाईट-चिराग पासवान,केंद्रीय मंत्री