4 दिवसीय राष्ट्रीय काॅम्बैट चैम्पियनशिप,गोरखपुर के लिए बिहार से टीम रवाना!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार!

पटना। भारतीय कॉम्बैट महासंघ के द्वारा चार दिवसीय राष्ट्रीय कॉम्बैट चैंपियनशिप का आयोजन गोरखपुर उत्तर प्रदेश में आयोजित की जा रही है जिसमें बिहार टीम के बालिका पहलवान को सद्भावना स्पोर्ट्स अकैडमी के संरक्षक रवि शंकर सिंह जाह्नवी उर्फ पिंटू बाबू , प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण सिंह , संजय कुमार साह सुरेंद्र यादव , गांधी जी , गोपाल जी , बखोरी यादव , संजीव कुमार मिश्रा , अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह सहित दर्जन भर लोगों ने आशीर्वाद देकर टीम को रवाना किया भारतीय कॉम्बैट महासंघ के द्वारा आयोजित चार दिवसीय कॉम्बैट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के लगभग दो दर्जन राज्यों से बालक एवं बालिका का टीम भाग ले रही है बाबा गोरखनाथ के धरती , गोरखपुर में भव्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें भारत के लगभग सभी राज्यों से बालक एवं बालिका का टीम भाग ले रही है बिहार टीम ने भी कमर कस लिया है और प्रतियोगिता में चैंपियनशिप अपने नाम करने के लिए टीम गोरखपुर के लिए रवाना हो गई है बिहार के कई जिलों के बालक बालिका का टीम भाग ले रही है जिसका नेतृत्व बिहार कॉम्बैट कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमेश सिंह, सचिव अरुण कुमार , कोषाध्यक्ष मूंजी पासवान , के नेतृत्व में पूरे बिहार से लगभग 60 खिलाड़ी एवं ऑफिशियल की टीम गोरखपुर के लिए रवाना हुआ जिसमें कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला एवं पुरुष पहलवान भाग ले रहे है टेक्निकल टीम में रामचरण सिंह, अभिषेक कुमार , अनिकेत रमन , एवं अन्य शामिल है , सद्भावना स्पोर्ट्स अकादमी के सचिव एवं बिहार कॉम्बैट कुश्ती संघ के कोच धीरज सिंह चौहान पटना एवं बिहार के खिलाड़ियों के साथ गोरखपुर के लिए रवाना हुए सूत्र राष्ट्रीय कॉम्बैट कुश्ती चैंपियनशिप का शुभारंभ उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योग्यादित्य नाथ करेंगे..।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें