संवाददाता :- विकास कुमार!
खबर सहरसा से है जहां महिषी थाना क्षेत्र के चोरनिया गांव वार्ड 8 में घर के पास 2 वर्षीय बालक खेल रहा था उसी दौरान पैर फिसलने से वह कोसी नदी के बाढ़ के पानी में जा गिरा और डूबने से उस बालक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरनिया गांव वार्ड 8 निवासी सुधीर यादव का 2 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार के रूप रूप में हुई है।
इस मामले में बताया जा रहा है कि मृतक बच्चा को तीन बहने है और भाई में वह अकेला था। महिषी थाना क्षेत्र के चोरनिया गांव वार्ड 8 में वह अपने घर के पास खेल रहा था उसी दौरान कोसी नदी के बाढ़ के पानी में डूबने से उस बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृतक बच्चे के शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।




