एस एन श्याम / अनमोल कुमार
पटना। पटना जिला के कंसारी बेलदारी चक कबीर पंथी मठ पर कुछ असामाजिक तत्व कब्जा करना चाहते हैं और मठ
की संपत्ति को लूटने की फिराक में है। यह कहना है दोनो मठों
के बड़े महंत मनभंग दास शास्त्री का। श्री शास्त्री एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
श्री शास्त्री ने कहा कि मठ की संपत्ति का अवैध उपयोग एवं मठ के बैंक खाता से 64 लाख की अवैध निकासी पर उनके स्तर से जिलाधिकारी के माध्यम से रोक लगा दिया गया ।जिसके कारण उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। मठ पर कब्जा करने वाले उनके विरुद्ध दुष्प्रचार कर रहे हैं।
श्री शास्त्री का कहना था कि मठ के जमीन के भू अर्जन से प्राप्त राशि का पूरा हिसाब बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद को दिया जाता है।
बड़े महंत ने बताया कि भू अर्जन से प्राप्त 64 लख रुपए की राशि भोला सिंह ,सुरेश यादव और शागिर्द राम द्वारा अनाधिकृत रूप से निकलने का प्रयास किया जा रहा था। मैं तत्काल इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी और उस राशि के निकासी पर रोक लगाया गया।
श्री शास्त्री ने कहा कि स्वार्थ हित में भोला सिंह ,सुनील सिंह, रामसरिक दास ,उमा पासवान, द्वारका पासवान , टुन्ना यादव मिथिलेश यादव ,शोभित दास सुरेश कुमार यादव सहित कई लोग मुझे बदनाम कर मठ की संपत्ति को हड़पना चाहते हैं। यह लोग ना तो कबीरपंथी परंपरा के ना साधु हैं और ना सेवक।
इस संवाददाता सम्मेलन में कंसारी पंचायत के पूर्व मुखिया रमाकांत सिंह की उपस्थिति थे।




