जहानाबाद में बंद के दौरान महिला शिक्षिका ने किया खूब हँगामा!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

प्रधानमंत्री को लेकर विवादित टिप्पणी पर भाजपा का बिहार बंद, जहानाबाद में भाजपा महिला कार्यकर्ताओं और महिला शिक्षिका के बीच धक्का-मुक्की होने लगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दिए जाने के विरोध में भाजपा ने आज बिहार बंद का आह्वान किया। इस दौरान जहानाबाद जिले में कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर बंद को सफल बनाने की कोशिश की। इसी क्रम में अरवल मोड़ के समीप भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर सड़क को पूरी तरह रोक दिया।
इसी बीच एक महिला शिक्षिका अपनी कार से जाम स्थल को पार करने की कोशिश करने लगी। महिला कार्यकर्ताओं ने उसे रोककर वापस जाने के लिए कहा, लेकिन कार सवार महिला नहीं मानी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। बताया जाता है कि महिला कार्यकर्ताओं का झुंड उस महिला को रोकने लगा, जिससे वह बिफर गई और बीच सड़क पर ही कार्यकर्ताओं से बहस करने लगी।
स्थिति धीरे-धीरे तनावपूर्ण हो गई। गुस्साई महिला कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उस महिला को जबरन कार से उतार लिया और उसे जाम स्थल से दूर करने की कोशिश की। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। आसपास मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन माहौल बिगड़ता ही जा रहा था।
इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत स्थिति संभालते हुए संबंधित महिला को अपनी गाड़ी में बैठाया और उसे सुरक्षित थाने ले जाया गया। पुलिस की तत्परता से किसी बड़ी घटना को टाल दिया गया। झड़प के दौरान महिला शिक्षिका के द्वारा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहा गया कि ज्यादा मोदी का समर्थन करती हो तो उनसे शादी कर लो इस बाबत महिला मोर्चा के सुनीता कुमारी ने बताई की वे लोग शांतिपूर्ण ढंग से बंद कर रहे थे इस दौरान एक महिला शिक्षिका आई और जबरन अपने कार को जाम स्थल से पार करना चाहती थी जिसे हम लोग रोक दिए इस दौरान उसने प्रधानमंत्री जो हमारे पिता तुल्य हैं उनके बारे में अशोभनीय बात बोली जिससे हम लोगों का गुस्सा आया और उसको बैरंग वापस कर दिया इधर महिला शिक्षिका का कहना है कि बंद के दौरान हल्की झड़प हुई थी इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से मामला टाल दिया गया। आपको
बता दें कि प्रधानमंत्री पर की गई विवादित टिप्पणी से एनडीए कार्यकर्ताओं में गुस्सा है और इसी के विरोध में पार्टी ने बिहार बंद बुलाया है। इस संबंध में जदयु के प्रांतीय नेता निरंजन कुमार प्रिंस ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री को राहुल गांधी एवं तेजस्वी प्रसाद यादव के मंच से खुलेआम लाउडस्पीकर लगाकर गाली दिया गया पूरा देश देखकर सदमे में है इसी के खिलाफ बिहार बंद बुलाई गई है और जब तक महागठबंधन के नेता माफी नहीं मानेंगे तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा जहानाबाद सहित पूरे इलाके में बंद का असरदार रहा ।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें