बिहार बंद का मुंगेर में व्यापक असर, NDA के सभी घटक दल सड़क पर उतरे!

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

प्रधानमंत्री की मां के अपमान के विरोध में एनडीए का बिहार बंद, मुंगेर में दिखा असर

-मुंगेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता के खिलाफ अपशब्द कहे जाने के विरोध में गुरुवार को एनडीए ने बिहार बंद का आह्वान किया। सुबह 7 से 12 बजे तक आयोजित इस बंद को लेकर तारापुर बाजार में एनडीए कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों और आम लोगों से अपील की कि वे दुकानें बंद रखें और घरों में ही रहें। कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह केवल प्रधानमंत्री की मां का नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों का अपमान है।

विधायक राजीव सिंह ने कहा कि मोदी जी की माता जी को सार्वजनिक मंच से गाली दी गई थी। इसके विरोध में तारापुर सहित पूरे बिहार में एनडीए कार्यकर्ताओं ने बंदी आयोजित की, जो पूरी तरह सफल रही। उन्होंने विपक्ष से सदन में सार्वजनिक माफी की मांग की।

युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौतम राज ने कहा कि दरभंगा में कांग्रेस-राजद के मंच से प्रधानमंत्री मोदी का अपमान हुआ, जो पूरे भारत की माताओं का अपमान है।

मुंगेर में भी बंद का व्यापक असर दिखा। भाजपा महिला मोर्चा की अगुआई में सुबह सात बजे कार्यकर्ता शिवाजी चौक पर एकत्र हुए। भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बाजार में घूमकर दुकानों को बंद कराया। भाजपा नेताओं का कहना था कि यह केवल नरेंद्र मोदी की मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां की गरिमा का सवाल है।

बंद के दौरान तारापुर में शंभु शरण चौधरी, नितेश कुमार, संजय सिंह, चन्द्रशेखर चौधरी, संतोष कुमार सिंह, सुमित चौधरी, जय राम मंडल, पिंटू साह, गोलू सिंह, रोमित राज, सन्नी कुशवाहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें