दरभंगा की टिप्पणी पर भड़का एनडीए, बिहार बंद के आह्वान पर भागलपुर की सड़कों पर दिखा असर!

SHARE:

रिपोर्ट- निभाष मोदी!

दरभंगा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर एनडीए पूरी तरह हमलावर है। इसी कड़ी में आज एनडीए घटक दलों ने बिहार बंद का आह्वान किया। बंद का असर भागलपुर की सड़कों पर साफ देखा गया। सुबह से ही एनडीए के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और दुकानों व यातायात को ठप कराने में जुट गए।

भागलपुर में बंद को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के साथ-साथ अन्य एनडीए घटक दलों के नेताओं ने मोर्चा संभाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

राज्यसभा की पूर्व सदस्य एवं जदयू नेत्री कहकशां परवीन, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह, भाजपा नेता दीपक सिंह, रोहित पांडे, जदयू नेत्री शालिनी प्रिया, जदयू नेता शबाना दाउद और भाजपा नेत्री रूबी कुमारी सहित कई नेता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन में शामिल हुए।

एनडीए नेताओं ने कहा कि दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री की मां को लेकर जिस तरह से अपशब्द कहे गए, वह न केवल अपमानजनक है बल्कि किसी भी सूरत में क्षमा योग्य नहीं है। नेताओं ने मांग की कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री एवं देश की जनता से माफी मांगें।

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह ने कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री के परिवार का नहीं बल्कि पूरे देश की मातृशक्ति का अपमान है। इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती और कांग्रेस-राजद नेताओं की ओर से माफी नहीं मांगी जाती, तब तक आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।

जदयू नेत्री शालिनी प्रिया ने कहा कि विपक्ष सिर्फ सत्ता पाने की राजनीति कर रहा है और उसके नेता इस तरह की अभद्रता करके बिहार की संस्कृति और परंपरा को कलंकित कर रहे हैं।

भाजपा नेता दीपक सिंह और रोहित पांडे ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को तुरंत अपने सहयोगियों के इस व्यवहार के लिए सार्वजनिक तौर पर देश से माफी मांगनी चाहिए। वहीं जदयू नेत्री कहकशां परवीन ने कहा कि महिलाओं का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और ऐसे बयान समाज को तोड़ने वाले हैं।

जदयू नेता शबाना दाउद और भाजपा नेत्री रूबी कुमारी ने कहा कि विपक्ष की इस मानसिकता से जनता आहत है और आने वाले चुनाव में जनता इसका करारा जवाब देगी।

भागलपुर में बंद के दौरान कई इलाकों में बाजार बंद रहे और यातायात भी प्रभावित हुआ। आम जनजीवन पर भी इसका असर पड़ा। एनडीए कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रदर्शन कर दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की।

Join us on:

Leave a Comment