रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
बिहार के मुजफ्फरपुर में बंदी का असर साफ दिख रहा है NH 28 पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बीबीगंज NH 28 को अहले सुबह से ही बंद कर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी मांगने का नारा लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ता देखे जा रहे हैं सड़कों पर इके दुके वाहन चल रहे हैं लेकिन उन्हें भीषण बंदी का सामना करना पड़ रहा है राहगीरों को , ऐसे इस बंदी में एम्बुलेंस सहित इमरजेंसी वाली गाड़ियों को बंदी से दूर रखा गया है यह बंदी दोपहर 1:00 बजे तक एनडीए का जारी रहेगा वही सादात पुर दरभंगा मोड़ के पास BJP जिलाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी के नेतृत्व में NH 28, NH 57, NH 77 सहित विभिन्न मार्गों को बंद कर सड़को पर नारे लगाते हुए देखने को मिले BJP कार्यकर्ताओ की मांग है कि जब तक राहुल और तेजस्वी माफी नही मांगते है तब तक विरोध जारी रहेगा ।




