रिपोर्ट – बिकास कुमार!
;- कॉंग्रेस की मंच से देश के प्रधानमंत्री के माता जी के विषय मे दिए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर NDA ने आज बिहार बंद बुलाया है और इसका असर सहरसा में भी देखा जा रहा है, सुबह से ही NDA के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतड़कर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं, प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्यां में महिलाएं भी शामिल हुई. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD के तेजस्वी यादव के विरोध में जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री जी के माँ के विषय मे अभद्र टिप्पणी की गई है वो समस्त देशवासियों के माँ का अपमान है इसलिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव माफीनामा मांगे.