रिपोर्टर : शुभम सिन्हा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भोजपुर जिले में आने का कार्यक्रम छह सितंबर को जगदीशपुर में होने वाला है। मुख्यमंत्री जगदीशपुर से ही पूरे जिले भर की एक सौ से ज्यादा योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इन सभी योजनाओं में सड़क और पंचायती राज विभाग से जुड़ी हुई ज्यादा योजनाएं रहेगी। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सोमवार को तय होते ही जिला प्रशासन में इसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सफल बनाने के लिए जिले के सभी पदाधिकारी अपने कार्यों में जुट गए है। दूसरी तरफ चुनावी वर्ष होने के कारण ऊपरी आदेश के बाद जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों करने की तैयारी में लग चुका है। सबसे ज्यादा जिस विभाग की योजनाएं होंगी, उसमें पथ निर्माण विभाग, आपदा विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, ग्रामीण सड़क निर्माण विभाग, जीविका और खनन विभाग के द्वारा कराएं जा रहे कार्य शामिल होंगे। हालांकि अभी तक विभाग द्वारा लिखित आदेश नहीं आया है।




