वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने किया बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ!

SHARE:

रिपोर्टर : शुभम सिन्हा!

पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड’ का शुभारंभ मंगलवार को किया। इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे। यह कार्यक्रम भोजपुर जिले के आरा शहर स्थित नागरी प्रचारणी सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आरा सांसद सुदामा प्रसाद, आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, आरा बक्सर एमएलसी राधा चरण साह मौजूद थे। वहीं यह सारा प्रणाली पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर संचालित की जाएगी। जिससे जीविका दीदियों के बैंक खातों में सीधे तेज़ और पारदर्शी धनराशि हस्तांतरण सुनिश्चित होगा। इसके लिए, 12 हज़ार सामुदायिक कार्यकर्ताओं को टैबलेट से लैस किया जा रहा है। बिहार भर से लगभग 20 लाख महिलाएं इस कार्यक्रम की साक्षी बनेंगी। वहीं जीविका निधि की स्थापना का उद्देश्य जीविका से जुड़े समुदाय के सदस्यों को किफायती ब्याज दरों पर आसानी से ऋण उपलब्ध कराना है। जीविका के सभी पंजीकृत संकुल-स्तरीय संघ इस संस्था के सदस्य बनेंगे। इस संस्था के संचालन के लिए बिहार सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी धनराशि का योगदान करेगी।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें