संवाददाता :- विकास कुमार!
– बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शहनवाज हुसैन पहुँचे सहरसा. वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कॉंग्रेस और राहुल गांधी, तेजस्वी यादव पर साधा निशाना.
– भारत सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन आज सहरसा दौरे पर पहुंचे जहाँ कार्यकर्ताओं ने उनका जोड़दार स्वागत किया. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कॉंग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कॉंग्रेस पार्टी के वोटर अधिकार यात्रा को फ्लॉप शो बताते हुए कहा कि इस यात्रा के मंथन में सिर्फ विष निकला प्रधानमंत्री जी के माँ को गाली देने की चर्चा के अलावा कोई चर्चा नही हुई. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इतनी हिम्मत नही हुई कि वो पटना के गांधी मैदान में रैली कर लें. पहले तो अलाउंस था कि महा रैला होगा लेकिन बाद में वो नुक्कड़ सभा मे तब्दील हो गया जिसमें नेता ज्यादा थे और जनता कम थी. उसमें महागठबंधन के वही नेता शामिल थे जिन्हें टिकट लेने की इक्षा थी. लेकिन बिहार में एक चीज तय हो गया है कि एक फिर से नीतीश जी की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनेगी. हमलोग फिर से एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं और इसबार 200 से ज्यादा सीट लाएगी एनडीए.




